Provisional Registration 2025-26

प्रोविजनल पंजीकरण 2025-26 में प्रवेश हेतु निर्देश

प्रोविजनल पंजीकरण कोई भी अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकता है, और पोर्टल पर अपनी च्वाइस भर सकता है। यह प्रोविजनल पंजीकरण प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रक्रिया से अवगत कराने, च्वाइस भरने संस्थाओं व पाठ्यक्रमों की जानकारी आदि देने हेतु प्रारम्भ किया गया है। इस प्रोविजनल पंजीकरण के आधार पर अंतिम रूप से प्रवेश अनुमन्य नही होगा। प्रोविजनल पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश देने हेतु होने वाली आगामी ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में जिसका विस्तृत कार्यक्रम पृथक से जारी होगा इन्ही पंजीकरण संख्या, User ID व Password के आधार पर सीधे प्रतिभाग करने में मदद होगी। आप द्वारा ऑनलाइन काउंसलिग में नये सिरे से च्वाइस भरी जानी होगी। आपको सलाह दी जाती है, कि ज्यादा से ज्यादा च्वाइस भरे जिससे आपको कोई ना कोई सीट आवंटित होने की संभावना ज्यादा रहे। अभ्यर्थी विकल्प भरते समय ध्यान रखें कि विकल्पों को संस्था/ब्रांच (जिसमें प्रवेश के इच्छुक हों) को वरीयता क्रम में भरें और Save करें। जब यह सुनिश्चित कर लें कि अब वरीयता क्रम अथवा विकल्प में कोई परिवर्तन नहीं करना है तब ही Submit करें। एक बार Submit करने के उपरांत पुनः परिवर्तन सम्भव नहीं होगा। प्रोविजनल पंजीकरण की Application No., User ID व Password आदि लिखकर अपने पास सुरक्षित रखना होगा ताकि आगामी ऑनलाइन काउंसलिंग में आपको बिना पंजीकरण के प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित किये जाने में सहूलियत हो।

कृपया आगामी ऑनलाइन कांउसलिंग के विस्तृत कार्यक्रम हेतु विश्वविद्यालय वेबसाइट सतत रूप से देखते रहें। प्रवेश देने की यह एकल खिड़की व्यवस्था है एवं समस्त प्रवेश इसी पोर्टल के माध्यम से विभिन्न चरणों में होंगे।

Helpline No. {Timing 10 AM - 6 PM}

Regarding Website / Technical Error

9151988051 - 9045133390- 7897999210

Regarding Qualification / Eligibility & Counselling Process

9045633821 - 9012777050 - 7579099688

Helpline Email ID

helputuums@uktech.ac.in
or
counseling@uktech.ac.in