Lateral Entry Seat Matrix 2023-24 - 24 May 2023 Final
Important notice regarding Online Last Spot Counseling for the Year 2023-24 for admission.
Period of Fee Deposition, Online registration & Choice Filling
|
Seat Allotment Date
|
Date of Reporting in Allotted institutions by the candidate's
|
24-08-2023 to 26-08-2023
|
30-08-2023
|
30-08-2023 to 02-09-2023
|
Important notice regarding Online Second Spot Counseling for the Year 2023-24 for admission.
Period of Counselling Fee Deposition, Online registration & Choice Filling
|
Seat Allotment Date
|
Date of Reporting in Allotted institutions by the candidate's
|
14-08-2023 to 15-08-2023
|
19-08-2023
|
19-08-2023 to 22-08-2023
|
सीट आवंटन निर्देश
स्पॉट काउंसिलिंग भी ऑनलाइन मोड़ में आयोजित की जा रही है।
इस राउंड में कोई भी अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकता है चाहे पूर्व में उसने काउंसिलिंग प्रक्रिया में प्रतिभाग किया हो या ना किया हो उसको कोई सीट आवंटित हुई हो या ना हुई हो। पूर्व में जिन अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया है स्पॉट राउंड के लिए वह अभ्यर्थी अपने पुराने Login Id और Password का प्रयोग करके Spot Counselling की प्रक्रिया में भाग लेंगे। यदि कोई अभ्यर्थी प्रथम बार इस प्रक्रिया में प्रतिभाग कर रहा है तो उसको काउंसिलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर अपना Login Id एवं Password पहले बनाना होगा।
स्पॉट काउंसिलिंग शुल्क- ₹2000/- सभी अभ्यर्थियों को जमा करना होगा। मात्र वे अभ्यर्थी जिन्हें पूर्व की spot round काउंसिलिंग में कोई सीट आवंटित नहीं हुई थी वे इस राउंड की स्पॉट काउंसिलिंग में निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते हैं। शेष अभ्यर्थियों (जैसे सीट आवंटन के बाद प्रवेश ना लेने वाले अभ्यर्थी) को शुल्क जमा करना होगा।
विकल्प भरने सम्बन्धी निर्देश-
जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में काउंसलिंग में प्रतिभाग किया है और पोर्टल पर अपनी च्वाइस भरी है इस राउंड के लिए उनकी सारी च्वाइस हटा दी जाएगी एवं उनको दोबारा से अपने वरीयता क्रम में सारी चॉइस करनी होंगी। आपको सलाह दी जाती है। कि ज्यादा से ज्यादा च्वाइस भरे जिससे आपको कोई ना कोई सीट आवंटित होने की संभावना ज्यादा रहे। अभ्यर्थी विकल्प भरते समय ध्यान रखें कि विकल्पों को संस्था/ब्रांच (जिसमें प्रवेश के इच्छुक हों) को वरीयता क्रम में भरें और save करें। जब यह सुनिश्चित कर लें कि अब वरीयता क्रम अथवा विकल्प में कोई परिवर्तन नहीं करना है तब ही submit करें। एक बार submit करने के उपरांत पुनः परिवर्तन सम्भव नहीं होगा।
सीट आवंटन संबंधी सूचना- अभ्यर्थी ध्यान रखें सीट आवंटन के उपरांत अभ्यर्थियों को निर्धारित अवधि में सीधे आवंटित संस्थान में प्रवेश के लिए उपस्थित होना होगा। स्पॉट काउंसिलिंग में freeze/float/withdraw का कोई ऑप्शन नहीं होगा एवम आवंटन के उपरांत अभ्यर्थी को कॉउंसलिंग पोर्टल पर ₹10000 advance fee भी जमा नहीं करनी होगी, अपितु आवंटित संस्था में निर्धारित अवधि में पूर्ण शुल्क जमा करना होगा अन्यथा प्रवेश स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा।
अभ्यर्थी को सीट आवंटन के उपरांत सीधे आवंटित संस्था में निर्धारित अवधि के अंतर्गत प्रवेश के लिए उपस्थित होना होगा अन्यथा उसकी आवंटित सीट निरस्त कर स्पॉट काउंसिलिंग के अगले चरण की सीट मैट्रिक्स में जोड़ दी जायेगी।
पूर्व में प्रवेशित अभ्यर्थी भी स्पॉट काउन्सलिंग में सम्मिलित हो सकते हैं पर ध्यान रखें कि नई सीट आवंटित होने की दशा में उनकी पूर्व आवंटित सीट स्वतः निरस्त हो जाएगी। इसके लिए विकल्प भरने से पूर्व अभ्यर्थी द्वारा पोर्टल पर एक undertaking देनी होगी एवम ऐसे अभ्यर्थी को नयी आवंटित संस्था में पूर्ण शुल्क जमा करना होगा तथा पूर्व प्रवेशित संस्थान से शुल्क वापसी हेतु स्वयं आवेदन करना होगा, विश्वविद्यालय इसके लिए किसी प्रकार से उत्तरदायी नहीं होगा।
आवंटित संस्था में प्रवेश हेतु निर्देश- अभ्यर्थी प्रवेश के लिए समस्त प्रमाण पत्रों, शैक्षिक अंक तालिकाओं आदि सभी वांछित अभिलेखों की दो-दो छायाप्रति एवम मूलप्रति, TC, Migrarion, Character Certificate की मूलप्रति, शुल्क आदि तैयार रखें तथा प्रवेश से पूर्व आवंटित संस्था में दूरभाष एवम ईमेल से सम्पर्क कर समस्त जानकारी प्राप्त कर ही प्रवेश के लिए उपस्थित होवें। Seat allotment letter में आवंटित संस्था के mobile number, email, website की जानकारी दी जाएगी।